पूरीदुनिया में सिर्फ 2 प्रतिशत लोगों की आंखें हरी होती हैं।
आइसलैंड एक मात्र
ऐसा खुशहाल राष्ट्र है जिसके पास आर्मी
नहीं है ।
दुनिया में सबसे ज्यादा बोर्ड गेम यानी लूडो, चेस,
आदि की मांग जर्मनी में है ।
टोकेलाऊ एक मात्र ऐसा द्वीप है, जहां बिजली सिर्फ सौर्य
ऊर्जा से पैदा होती है ।
प्राचीन समय में
मिस्र में बिल्ली की हत्या करने वाले को सजा-ए-मौत दी जाती थी।
अंटार्कटिक में बर्फीली जमीन के अंदर 400 से ज्यादा
झीलें हैं।
पृथ्वी यदि धूल के कड़ के बराबर है तो सूर्य संतरे के बराबर है
डेड सी पूरी तरह से मरा नहीं है। वहां के नमकीन पानी में भी जीवन है।
यूरेनस ग्रह पर सिर्फ दो मौसम होते हैं, सर्दी और गर्मी और प्रत्येक मौसम 42 साल तक रहता है।
इटली
में लोग नये साल पर लाल रंग केअंडरवीयर को पहनना लकी मानते हैं।
🙏THANK YOU PLZ READ MY OTHER BLOGS🙏
No comments:
Post a Comment