Sunday, April 28, 2024

फ्लिपकार्ट की जादू भरी कहानी,Walmart and Flipkart deal history

Cheap Flight Ticket

फ्लिपकार्ट की जादू भरी कहानी

 मई २०१८ में फ्लिप कार्ट इ कॉमर्स कंपनी की कुल कीमत एकलाख तीस हज़ार करोड़ आकी गयी है9 मई २०१८ को  अमेरिकी रिटेल कंपनी वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट की 77 फीसदी हिस्सेदारी को खरीदने का आधिकारिक बयान जारी किया ये सौदा   1 लाख 5 हजार 360 करोड़ रुपये में किया गया हालाँकि ये केवल आधिकारिक रूप से दी गयी जान कारी है सही कीमत की  जानकारी तो दोनों युवकों और वालमार्ट के मालिक को ही  होगी.Donald Trump

सचिन बंसल और बिन्नी बंसल के साहसिक और महत्वकांची कारनामो ने फ्लिपकार्ट को भारत की सबसे बड़ी इ कॉमर्स कंपनी बनाया,फ्लिपकार्ट के सफलता की कहानी जादू से भरी हुवी कहानियों जो की हम भारतीय लोग अपने दादा दादी से सुनते थे कम नहीं है. सचिन और बिन्नी नामके के दो युवक जो की आई आई टी से इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर निकले थे ने बंगलोर के दक्षिणी हिससे कोरमंगला में एक अपार्टमेंट के एक छोटे से कमरे में ४लाख की पूंजी के  साथ अपने कंप्यूटर और स्किल के दम पर  २००७ में सुरुवात  किया 💢.रोचक और गजब की बातें व्हाट्सएप्प के बारे में

 

२००७ में शुरू की गयी इस कंपनी ने अपने ११ साल के कैरियर में कई कंपनियों का अधिग्रहण किया२००५ में ये दोनों नवयुवक दुनिया की सबसे बड़ी इ कॉमर्स कम्पनी अमेज़न में काम किया करते थे बाद में फ्लिपकार्ट भारत में अमेज़न की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी इ कॉमर्स कंपनी बनी. शुरुवाती दौर में इन दोनों ने ऑनलाइन किताबे बेचने का फैसला लिया  जिसमे ये तय किया गया की किताबे डाक से भेजी जाएंगी पहले साल कंपनी को सिर्फ २० आर्डर मिले,  2-३ साल बाद कंपनी में बूम तब आया जब इन्होने २०१० में इलेक्ट्रॉनिक  सामान और मोबाइल बेचने का का निर्णय लियाएक दौर तो ऐसा भी आया जब की ऑनलाइन खरीदारी  का मतलब फ्लिपकार्ट ही बन गई थी💢

 

फैशन पोर्टल(मायंत्रा-जबॉन्ग), पेमेंट एप (फोनपे), लॉजिस्टिक फर्म (एकार्ट) भी फ्लिप कार्ट के हिस्से है दिन दोगुनी रात चौगुनी सफलता को  देखकर कई दूसरी कंपनियों ने भी इस सेक्टर में हाथ आजमाया  और सफलता भी हासिल किया . इस दौरान भारत का ई-कॉमर्स बाजार बढ़कर २१००००करोड़ रुपए(30 अरब डॉलर)  का हो गया और 2026 तक इसके बढ़कर 1400000 करोड़ रुपए(200 अरब डॉलर) के   होने की उम्मीद की जा रही है💢

फ्लिप कार्ट की कुछ  बातें 

1) फ्लिपकार्ट भारत की पहली बिलियन डॉलर कंपनी जिसके 10 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स हैं.

2)अनुमान के मुताबिक अभी भारत के ऑनलाइन रिटेल मार्केट में फ्लिपकार्ट नंबर वन है और उसकी हिस्सेदारी 40 परसेंट के आसपास है.

3)फैशन पोर्टल(मायंत्रा-जबॉन्ग), पेमेंट एप (फोनपे), लॉजिस्टिक फर्म (एकार्ट) भी फ्लिप कार्ट के हिस्से है.

4) फ्लिपकार्ट डील से वॉलमार्ट को भारत में अपने व्यपार को  बढ़ाने का बहुत बड़ा मौका मिलेगा. जबकि फ्लिपकार्ट को वॉलमार्ट के रिसोर्स मिलेंगे जिससे वो अमेजन का अच्छे से मुकाबला करने की स्थिति में होगी ..अमेरिकी रिटेल कंपनी वॉलमार्ट जिसे भारत में अपने स्टोर खोलने की मंजूरी नहीं मिल पा रही थी, अब इस डील से भारत में एंट्री हो गई है.

5) कंज्यूमर के लिए ये सौदा फायदे का रहेगा क्योंकि कंपिटीशन बढ़ने से उनके हिस्से में ज्यादा डिस्काउंट, ज्यादा प्रोडक्ट और अच्छी सर्विस आएगी.

6)छोटे प्रोडक्ट के जो विक्रेता है उनको वॉलमार्ट की वजह से टेंशन हो सकता है. कहा जाता है कि वॉलमार्ट अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाली कंपनियों को ज्यादा मार्जिन नहीं देती है.

7)वॉलमार्ट के सीईओ डो मैकमिलन के मुताबिक भारत का रिटेल मार्केट दुनिया के सबसे आकर्षक बाजारों में एक है.

 

🍁 THANK YOU 🍁

🙏PLZ READ MY OTHER BLOGS 🙏


 

  

No comments:

TRENDING NEWS IN USA

    💥Who is JD Vance? What to know about his family, net worth ahead of VP debate on Tuesday 💥 Walz and Vance kept agreeing with each oth...