Click & Buy
दुनियां के २0अनोखे पेड़
1🌴एवेन्यू ऑफ़ बाउबाक्स मेडागास्कर
इन पेड़ों की ऊंचाई 100 फीट तक होती है और इनकी उम्र 1000 साल तक होती है इनको मेडागास्कर में मोरोडना और बेलोनी बिसिरबिहिना को जोड़ने वाली सड़क के आसपास में आसानी से देखा जा सकता है꘡
2🌴विक्टोरिया टनेल जापान
यह एक बेल का पौधा है जिसे सजावट के लिए मनचाहा आकार दिया जा सकता है। साल के शुरूआत में मई के महीने में विस्टोरिया फेस्टीवल (फ़ूजी मस्तूरी) के दौरान कीव क़ुसू ( कुस दीप ) पर स्थित फूजी गार्डन के 303 फुट लंबी सुरंग औरहोन्स दीप पर स्थित तोचिगेमें पार्क में इनकी छटा देखते ही बनती है꘡
3🌴बांस के जंगल जापान
ये पेड़ तकनीकी रूप से तो घास ही हैं क्योटो (जापान) में बांस के जंगल स्थित है यह हवाई में मऊ जगह पर भी मौजूद हैं꘡
4🌴ड्रैगन के खून के
पेड़सोक्रोट दीप
इनके रस का रंग लाल होता है, इसीलिए इन्हें "ड्रेगन" भी कहा जाता है। मुख्य भूमि से अलग होने के कारण इस वृक्ष का कोई अस्तित्व नहीं है,ये बिना कोई रुकावट के बढ़ते रहते हैं इस द्वीप पर 833 प्रजाति के पेड़ पौधे पाए जाते हैं उनमें से 37% आबादी इनकी है꘡
5🌴रेनबो यूकेलिप्टस
ये पौधे पापुआ न्यूगिनी , इंडोनेशिया,फिलीपीन्स के वर्षा वनों से भारी मात्रा में पाए जाते हैं इनके चमकीले रंग इनके के छालों में दिखाई देते हैंहरे ,बैगनी ,नारंगी , गुलाबी रंगों की छटा देखते ही बनती है अब तो इनको अमेरीका के सेन्डियगो ,कैलिफोर्निया में बालबोना पार्क,हवाई में कवई जैसे जगहों पर भी इनको विस्थापित कर दिया गया है꘡
6🌴जापानी मेपल जापान
ये पौधे चीन मंगोलिया के मूल निवासी हैं अट्ठारह सौ के दशक से ही ये सम शीत क़े जलवायु में पाए जाते हैं अन्य पेड़ों के मुकाबले में इनके रंग और आकार अदभुद होते हैं ꘡
7🌴बटरेस जड़ें
ये ज्यादातर उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों में पाए जाने वाली प्रजाति है यह बड़े और भारी पेड़ों को सीधा रखने में मदद करती है ꘡
8🌴मकड़ी के पेड़ पाकिस्तान
2010 में पाकिस्तान में भयानक बाढ़ आई जिससे भागती हुवी मकड़ियाँ पेड़ों पर चढ़ गई और पेड़ों को धीरे धीरे जालों से ढक दिया , कुछ समय बाद उनके प्रभाव से पेड़ केतनो पर एक चांदी जैसी चमकती हुवी परत पड़ गई और पेड़ मकड़ी के बढ़ते हुए आबादी से जालों से ढके रहते हैं ꘡
9🌴जोशुआ पेड़ (दक्षिण पश्चिमी
अमेरिका)
ये एक ऐसे अनोखे पेड़ है जो कि दक्षिण-पश्चिम अमेरिका के मोजावे रेगिस्तान स्थान में पाए जाते हैं इन पौधों की ख़ासियत ये है कि अपने तनों में पानी बनाए रखने की क्षमता रेगिस्तान में भी रखते हैं꘡
10🌴एक्सेल एर्लेंद्सन के आर्ट वाले पेड़ कैलिफोर्निया
ये उस तरह के पौधे नहीं है जो कि जंगलों में पाए जाते हैं बल्कि ये स्वीडिश अमेरिकन किसान के द्वारा बनाया गया था उन्होंने सन 1947 में एक द ट्री सक्सेस नाम से एक पार्क खोला था उनमें से 25 पेड़ अभी भी मौजूद है꘡
11🌴बरगद के पेड़
भारतइनका मूल निवास है , इनकी मूल विशेषता ऐसी है जो की इन्हें दूसरों से अलग बनाती है इनमें हवाई जड़ें निकलती हैं और काफी फैलाओ के साथ-साथ लंबी उम्र को भी प्राप्त प्राप्त करती है विश्व प्रसिद्ध बरगद के पेड़ो में से एक प्रसिद्ध बरगद के पेड़ों में से एक अरबेली डेल टूल है जो कि मेक्सिको राज्य के ओकासका में है जिसकी उम्र सोलह सौ साल और इसकी की एक शाखा 119 फुट लंबी है जोकि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है ꘡
12🌴पोंड्रोसा पाइन्स ,उटाह
ये दक्षिण पश्चिम अमेरिका में पाया जाता है जो की२०० फ़ीट की ऊंचाई तक बढता है इसकी छाल से बटरस्कॉच जैसी महक आती है (उटाह)अमेरिका का के के ब्राइस कैनयन नेशनल पार्क इस पेड़ों के लिए बहुत प्रसिद्ध है꘡
13🌴नीला जकरन्दा , दक्षिण
अमेरिका
यह ज्यादातर दक्षिण अमेरिका में पाया जाता है ये एक दक्षिण अमेरिका में ज्यादातर पाया जानें वाला पेड़ है ये एक तेजी से बढ़ने वाला नीला सजावटी पेड़ है अब तो यह समय के साथ-साथ अन्य देशों जैसे आस्ट्रेलिया, हवाई केन्या,तंजानिया, दक्षिण अफ्रीका, जांबिया में भी पाया जाने लगा है꘡
14🌴ग्रेट बेसिन ब्रिस्टल कोन पाइनस
ये वो पेड़ हैं जो की प्लेनेट के सबसे पुराने पेड़ों में से एक है यह कठोर जलवायु में भीधीरे धीरे बढ़ते हैं यह 5000 वर्षों से भी ज्यादा जीते हैं अमेरिका के ग्रेट बेसिन नेशनल पार्क में इन को आसानी से देखा जा सकता है꘡
15🌴टाप्रो हम
ये कंबोडिया के खूबसूरत मंदिरों में से एक है इस मंदिर की खूबसूरती शिवा और अंजीर के पेड़ों के कारण आती है इस मंदिर को इन पेड़ों ने इस तरह से लपेटा हुआ है कि एक भूलभुलैया का एहसास होता है जो की इन्हे खूबसूरत बनाती है꘡
16🌴रेड वुड्स कैलिफोर्निया
अमेरिका के कैलिफोर्निया में इन पेड़ों के कई पार्क जैसे कि रेडवुड नेशनल पार्क, मोइर वुड्स मोनुमेंट्स , कैला बेरस बिग ट्रीज स्टेट पार्क हैं इन पेड़ों की ऊंचाई 367 फीट और चौड़ाई 22 फीट तक है꘡
17🌴चेरी ब्लॉसम जापान
ये पेड़ बसन्त के आगमन के प्रतीक हैं इन पेड़ों के फूल का खिलना जापान में किसी घटना के प्रतीक होने से कम नहीं है जापान , अमेरिका, , वॉशिंगटन डीसी में चेरी ब्लॉसम त्यौहार मनाये जाते हैं꘡
18🌴मृत वेळी पेड़ नामीबिया
नामीबिया के रेगिस्तान मृत वैली पेड़ों के घर है, जो कि निराशाजनक और सुंदर दोनों का एहसास कराते हैं सुचाब नदी के किनारे के पेड़ जब नदी सूख गई तो वहां के प्रवाह के रास्ते पर रेत के टीले पड़ गए सभी पेड़ मर गए और सूरज की रोशनी से काले पड़ गए और अब झुलसे हुए पेड़ों का जंगल फैला हुआ है जो कि लगभग 1000 साल पुराना है꘡
19🌴डार्क हेजेज उत्तरी आयरलैंड
ये के पेड़ों की सुरंग है जो कि 18वीं सदी में आयरलैंड के जॉर्जियाई हवेली ग्रेस हिल हाउस में आने वाले लोगों को आकर्षित करने के लिए बनाई गई थी ये पेड़ों के सुरंग उत्तरी आयरलैंड के कौऐन्टी ए ट्रीम में स्थित है ꘡
20🌴विशालकाय अनुक्रम कैलिफोर्निया
कैलिफोर्निया के सिकोइया और किंग्स कैनियन नियर नेशनल पार्क दुनिया के सबसे बड़े पेड़ों का संग्रहालय है इन पार्कों में लगभग 8000 तरह के विशाल पेड़ों का संग्रह है जिनमें ३४०० वर्ष तक की उम्र वाले पेड़ भी हैं꘡
Click Here👉For Indian Ethnic Women Dresses
🌴THANK YOU🌴
🌴Plz read my other blogs also🌴
No comments:
Post a Comment