अरबों रुपए के बिटकॉइन की तलाश
ब्रिटेन में रहने वाले हैं एक आईटी सेक्टर में काम करने वाले व्यक्ति जिनका नाम है जेम्स हार्वेल जेम्स के अनुसार सन् 2013 में जब उन्होंने अपना ऑफिस खाली किया था उस समय उन्होंने एक हार्ड डिस्क को खाली समझ कर छोड़ दिया था बाद में किसी ने इसे खाली समझकर कूड़ों के ढेर में फेंक दिया था उस समय बिटकॉइन की कीमत कुछ सौ डॉलर थी लेकिन आज की तारीख में बिटकॉइन की कीमत करीब $47000 है उनके खोए हुए हार्ड ड्राइव में करीब साढ़े सात हजार बिटकॉइन भरी हुई है जिसकी कीमत आज के बाजार में लगभग 2638 करोड रुपए है
नासा से संबंधित फर्म को लगाया तलाश में
36 वर्षीय जीवन जेम्स ने उस खोए हुए हार्ड ड्राइव को तलाशने के लिए विशेषज्ञों की एक पूरी
टीम लगा दी है जिसमें अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा को सेवा देने वाली एक फर्म भी शामिल है अब क्योंकि उस हार्ड ड्राइव को तलाश
करने के लिए जमीन से लाखों टन कूड़ा खोजना
पड़ेगा इसलिए वहां के क्षेत्रीय प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है न्यूपोर्ट जो की
बन्दरगाहों और जहाजों के लिए प्रसिद्ध है वहां
के प्रशासन से हार्ड ड्राइव खोजने की अनुमती
लेने के लिए उस 36 वर्षीय युवक को काफी मशक्कत के साथ-साथ कई कानूनी
समझौते करने होंगे, जेम्स प्रसासन से अनुमति
लेने के लिए प्रशासन को उस खजाने का एक चौथाई देने के लिए प्रशासन भी राजी हैं अब जेम्स को
प्रशासन से अनुमति लेने की कोई जल्दी नहीं है उनका कहना है कि जब तक बिट कॉइन की कीमत शायद 100 करोड़ डालर के पार हो जाए बिटकॉइन क्या है
जेम्स ने लगभग 2153 वर्ग फुट के जगह की पहचान की है जहां कि वो हार्ड ड्राइव हो सकती है इस जगह पर करीब 15 मीटर की गहराई तक कूड़ों और कचरों का मलवा हैउन्होंने इसमें करीब 12 महीने तक का चलने वाला एक खोज अभियान चलाने का प्रोग्राम बनाया है इस प्रोग्राम में विशेषज्ञों के साथ-साथ एक्सरे मशीनों जो कि 125 सालों तक छिपे रहने वाली वस्तुओं को भी खोज सकती है को लगाया जाएगा उसके साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटलीजेंसी का उपयोग भी किया जाएगा जेम्स को पूरी उम्मीद इसलिए है कि जब कंपनियां समुद्र में छिपे खजाने को तलाश लेती हैं तो उनके बिटकॉइन से भरी हुई हार्ड डिस्क को तलाशना उससे भी ज्यादा आसान है अब वहां का प्रशासन इसके लिए अनुमति नहीं दे रहा है कि उनके इस खुदाई से पर्यावरण को नुकसान हो सकता है लेकिन जेम्स प्रशासन से अनुमति लेने के लिए पर्यावरण के साथ-साथ कानूनी विशेषज्ञों की सलाह भी ले रहे हैं
अगर हार्ड डिस्क टूटी मिली तो
अब इस खोज को पूरा करने के लिए ऑन ट्रैक कंपनी की सहायता ली गई है जो कि नासा के लिए भी काम करती है कंपनी का मानना है कि अगर हार्डडिस्क टूटी नहीं है तो उसे मिल जाने की 80 से 90% संभावना है लेकिन अगर टूट गई होगी या छतिग्रस्त हो गई होगी तो हार्डडिस्क से बिटकॉइन को निकालना बहुत मुश्किल होगा और उस हालात में जो पर्यावरण को नुकसान हुआ है और जो खोज अभियान में खर्चे हुए हैं उसकी भरपाई करना है जेम्स के लिए बहुत मुश्किल होगा
THANK YOU
Plz read my other blogs also
No comments:
Post a Comment