हार्ट अटैक और इलाज
दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें केलोस्ट्रोल बढ़ जाने के कारण हार्टअटैक से होती है. भारत में हर साल एक करोड़ से ज्यादा हर्टअटैक के केसेस आते है, आप ऐसे बहुत लोगो को जानते होंगे
जिनका वजन व् केलोस्ट्रोल बढ़ा हुवा है. कई बड़ी अमेरिकन कंपनियां भारत ही नहीं दुनियां के अलग अलग देशो में अरबों की दवाइयां बेच रही है, अगर आपको तकलीफ हुवा तो चिकित्स्क कहेगा अँजिओप्लास्टी(Anjioplasty) करवाओ☝
अँजिओप्लास्टी के ऑपरेशन में डाक्टर दिल की नली में एक स्प्रिंग डालते है जिसे स्टेंट कहते है. इस स्टेंट की कीमत अमेरिका में ३ डालर है (रुपए 200 से रुपए 300 ) है इस स्टेंट को भारत में 3-५ लाख रुपए में बेचा जाता है, अब क्योंकि कमीशन लाखो का होता है, इस लिए डाक्टर बोलेगा की करवाओ.लेकिन ये कभी किसी का सफल नहीं होता है क्यों की जो स्प्रिंग दिल में डालते है वो पेन के स्प्रिंग जैसे होता है कुछ ही महीने के बाद स्प्रिंग के दोनों तरफ ब्लॉकेज ( केलोस्ट्रोल / फैट ) जमने लगता है और डाक्टर सलाह देगा की फिर से करवाओ.चलने के फायदे
🌿प्राकृतिक इलाज 🌿
लेकिन प्रकृति ने हमे जो शानदार उपहार दिए है उन्हें इस्तेमाल करके इस रोग से निजात पा सकते है 🍒🍊🍉🍈🍅🍏🍎
1)अदरक रस (ginger juice) :- ये खून को पतला करता है और दर्द को ९०प्रतिसत तक कम करता है
2)लहसुन रस (garlic juice ) :- इसमें मौजूद तत्त्व allicin कॉलस्ट्रॉल व् बी पी को कम करते है और हार्ट ब्लॉकेज को खोलते है .
3) नीबू रस(lemon juice) :- इसमें मौजूद antionidants तत्व खून को साफ़ करता है और रोग प्रतिरोधक छमता(Immunity) को बढ़ाता है.
4) एप्पल साइडर सिरका(vinegar) :- इसमें ९० प्रकार के तत्त्व है जो सरीर के सारे नसो को खोलता है पेट साफ़ करता है और थकान को मिटाता है.
१) एक कप नीबू का रस ले
२) एक कप अदरक का रस ले
३) एक कप लहसुन का रस ले
४) एक कप एप्पल का सिरका ले
इन चारों को मिलाकर धीमी आंच पर तब तक गरम करें जब तक की तीन कप न रह जाए अब इसे ठंडा करके इसमें तीन कप शहद अच्छी तरह से मिला लें
🈹
इस जीवन दायनी दवा को रोज सुबह खाली पेट तीन चम्मच ले, इससे आपके सारे ब्लॉकजे ख़त्म होजायेंगे
🈹
👤
जरा सोचिये की शाम को आठ बजे है आप किसी काम से कहीं जा रहे है, ज्यादा तर ऐसे समय में लोग अकेले ही होते है , अचानक में आपके सीने में दर्द सुरु हो जाता है , ये दर्द आपके हाथो से लेकर जबड़ो तक काफी तेज होता है, अब ऐसे में आपके समझ में ये आता ही नहीं है की क्या करें जब तक कोई सहायता नहीं आता तब तक तो आपको कुछ तो करना ही पड़ेगा💂 जी हाँ अब क्यों की ऐसे समय में ज्यादा तर लोग अकेले ही होते है और उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगती है और धीरे धीरे वे बेहोशहोने लगते है, ऐसे में उनके पास सिर्फ १० सकेंड होतेहैIइस मुसीबत के समय में पीड़ित को जोर जोर से खासना चाहिए और जोर की सांस लेना चाहिए हर खांसी से पहले और खांसी इतनी तेज होनी चाहिए की छाती से थूक निकले. जब तक कोई मदद न आ जाये तब तक ये प्रक्रिया दोहरानी चाहिए ये करने से दिल की धड़कन सामान्य हो जाती है जोर की सांस लेने से फेफड़ो में ऑक्सीजन पैदा होती है और जोर की खांसी लेने से दिल सिकुड़ता है जिससे रक्त संचालन नियमित हो जाता है💢
आप सबसे निवेदन है की कृपया इस ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें यदि आप इस ब्लॉग को दस लोगों को शेयर करते
है तो आपने एक जान🙏 बचाने का पुण्य काम किया है
No comments:
Post a Comment